in-view-of-the-rush-of-passengers-two-pairs-of-trains-will-run-with-special-fares
in-view-of-the-rush-of-passengers-two-pairs-of-trains-will-run-with-special-fares

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष किराये के साथ चलेंगी दो जोड़ी गाडिय़ां

रतलाम,10 मई (हि.स.)। मुंबई सेेंट्रल गोरखपुर एवं अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन विशेष किराये के साथ किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ गाडियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल गाडियों का परिचालन विशेष किराये के साथ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम के प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत के अनुसार गाड़ी संख्या 09193 मुम्बई सेंट्रल गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 10 एवं 13 मई को मुम्बई सेंट्रल से 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.40/08.50 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 09.05 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09194 गोरखपुर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 12 एवं 15 मई को गोरखपुर से 14.00 बजे चलकर, रतलाम(13.20/13.30 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए , आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन 23.20 बजे मुम्बई सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फस्र्ट एसी कम सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, छ:थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09193 मुम्बई सेंट्रल गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 9 मई से आरंभ होगी। यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि अहमदाबाद -दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन विशेष किराये के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09435 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस, 13 मई गुरूवार को अहमदाबाद से 22.50 बजे चलकर रतलाम(05.00/05.05 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए शनिवार को 09.50 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09436 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस, 15 मई शनिवार को दानापुर से 13.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम((19.50/19.55 रविवार) होते हुए सोमवार को 02.30 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदायाल उपाध्याय जं, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में तीन सेकंड एसी, सात थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09435 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 12 मई से आरंभ होगी। हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in