farmer-upset-due-to-closure-of-onion-market-politics-heats-up
farmer-upset-due-to-closure-of-onion-market-politics-heats-up

प्याज मंडी बंद होने से किसान परेशान, राजनीति गरमाई

-सांसद ज्योतिरादित्य और कोलारस विधायक ने की कलेक्टर से मांग - किसानों के हित में उचित कदम उठाने की मांग की शिवपुरी, 20 मई (हि.स.)। शिवपुरी में इस समय प्याज का जोरदार उत्पादन हुआ है लेकिन इस समय जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संकट काल में 30 मई तक के लिए अचानक प्याज मंडी बंद किए जाने के निर्देश दे दिए गए है। इन निर्देशों के बीच प्याज उत्पादक किसान परेशान में आ गए हैं। कई किसानों का कहना है कि उनकी प्याज खराब हो जाएगी। ऐसे में मंडी बंद नहीं होनी चाहिए लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन हो जाए और खरीदी भी हो। ऐसे में अब किसानों की इस मांग के समर्थन में राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सामने आ गए हैं। इन दोनों भाजपा नेताओं ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से बात की और कहा है कि ऐसी व्यवस्था हो कि किसानों को नुकसान न हो। खरीदी की व्यवस्था कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हो जाए। दोनों नेताओं ने की कलेक्टर से बात- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि जिले के प्याज उत्पादक किसानों की मंडी बंद होने से जो परेशान है वह उनके संज्ञान में आई तो उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कदम उठाने की बात कही है। दोनों नेताओं का मानना है कि इस संबंध में किसानों की भी बात सुनी जाए साथ ही इस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो। वीडियो वायरल होने के बाद बंद हुई मंडी- शिवपुरी की पिपरसमां मंडी में प्याज की खरीद बिक्री पर मंडी सचिव ने एसडीएम के निर्देश पर 30 मई तक रोक लगाई और आदेश जारी किए हैं। बताया जाता है कि बीते रोज एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें इस मंडी में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करते हुए बड़ी संख्या में किसान, हम्मान व व्यापारी जुटे। मेला लगता हुआ यहां का यह वीडियो सामने आया। इसके बाद जिला प्रशासन ने 30 मई तक प्याज मंडी बंद कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in