demand-to-install-statue-in-park-rises-on-veer-savarkar-jayanti
demand-to-install-statue-in-park-rises-on-veer-savarkar-jayanti

वीर सावरकर जयंती पर उठी पार्क में प्रतिमा लगाने की मांग

शिवपुरी, 28 मई (हि.स.)। शिवपुरी में शुक्रवार को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 138 वीं जयंती मनाई गई। कोरोन कर्फ्यू के चलते और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भाजपा नेता और पूर्व पार्षद यशवंत जैन ने अपने घर पर ही वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण कर वीर शहीद को याद किया। इस मौके पर भाजपा नेता और पूर्व पार्षद यशवंत जैन ने शिवपुरी जिला प्रशासन और नगर पालिका से मांग करते हुए कहा कि शहर के महल कॉलोनी के सामने स्थित वीर सावरकर पार्क में शहीद दामोदर सावरकर की प्रतिमा लगाई जाए। पूर्व पार्षद ने बताया कि इस संबंध में नगर पालिका की बैठक में प्रस्ताव भी पास हुआ था। लेकिन किसी कारणवश आज तक यह प्रतिमा यहां पर पार्क में नहीं लगाई गई है जबकि उक्त पार्क का नाम वीर सावरकर पार्क है लेकिन यहां पर प्रतिमा नहीं है। इस मौके पर भाजपा नेता और पूर्व पार्षद यशवंत जैन ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। श्री जैन ने कहा कि आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदार सावरकर की जयंती पर पर पूरे शिवपुरी वासियों के साथ मैं उन्हें नमन करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in