answer-of-congress-mla-on-bjp-district-president39s-turn-bjp39s-job-to-do-politics
answer-of-congress-mla-on-bjp-district-president39s-turn-bjp39s-job-to-do-politics

भाजपा जिलाध्यक्ष के बयाव पर कांग्रेस विधायक का जवाब, राजनीति करना भाजपा का काम

08/05/2021 गुना 8 मई (हि.स.) ।कोरोना आपदा के दौरान जहां आम लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी है। जिले में आए ऑक्सीजन टैंकरों के आने के श्रेय को लेकर भाजपा - कांग्रेस आमने सामने हैं और बयान युद्ध में उलझे नजर आ रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार के कांग्रेस के ओछी मानसिकता वाले बयान पर राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह समय राजनीति टिपण्णी का नहीं है , सबको साथ लेकर चलने का है। सिकरवार ने कहा है कि ये समय बेहद दुखद है, आज पूरे देश में महामारी की आपदा आई हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता थोथा चना बाजे घना वाली कहावत चरितार्थ कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। जबकि संकट के समय में भाजपा एवं अन्य संगठन अपनी यथाशक्ति सहायता कर रहे हैं। पीडि़तों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है। सरकारें भी अपनी ताकत से दुगना कार्य कर पीडि़तों को राहत दे रहे है।गुना में ऑक्सीजन एवं अन्य मेडिकल सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद रोडमल नागर एवं केपी यादव, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, विधायक गोपीलाल जाटव ने अपने सतत प्रयास से मरीजों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराईं और ये सेवा अभी भी चल रही है। गुना में ऑक्सीजन के आज दिनांक तक 13 टैंकर आ चुके हैं। इनमें से कुल दो टैंकर कांग्रेस नेताओं के सहयोग से आए। कांग्रेस एक राजनीतिक दल है उसके जन प्रतिनिधियों का भी जनता के प्रति दायित्व है। सिर्फ भाजपा को ही आता है आपदा के समय राजनीति करना वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री एवं राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही आपदा के समय राजनीति करना आता है। जब हमने पहला टैंकर भेजा था तब भी हमने स्पष्ट कहा था की इसमें सबको साथ लेकर चलना चाहिए। कांग्रेस में श्रेय लेने की कोई बात ही नहीं है। भाजपा को राजनीति करने के सिवा कुछ आता ही नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in