there-is-happiness-in-the-life-of-children-due-to-the-love-and-dedication-of-the-mother
there-is-happiness-in-the-life-of-children-due-to-the-love-and-dedication-of-the-mother

मां के प्रेम और समर्पण से ही बच्चों के जीवन में है खुशियां

08/05/2021 रामगढ़, 08 मई (हि.स.)। मां के प्रेम और समर्पण से ही बच्चों के जीवन में खुशियां है। मां ही है जो अपने बच्चों से बिना शर्त के प्यार करती है। यह बात शनिवार को रामगढ़ जिले के अग्रसेन स्कूल में आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम में बच्चों ने कही। ऑनलाइन आयोजित मदर्स डे सेलिब्रेशन में बच्चों ने अपनी मां के साथ ली गई तस्वीरें भी साझा की। इस आयोजन का मुख्य थीम था "मां एवं बच्चों को कोराना से बचायें।" साथ ही "सेल्फी विथ मदर।" इसमे बच्चों ने मां के प्रति समर्पण व प्रेम का इजहार करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की। इसके अलावा पेंटिंग व कविता के जरिये भी बच्चों ने अपने भाव व्यक्त किए। माताओं में भी मदर्स डे को लेकर खासा उत्साह रहा। इस अवसर पर वेबिनार का भी आयोजन किया गया। वेबिनार के जरिये बच्चों को अपनी मां को रोजमर्रा के कार्यों में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य था कि बच्चे अपनी माँ के प्यार-दुलार को समझते हुए उसे अपनी भावनाओं के माध्यम से प्रदर्शित कर सकें। वेबिनार में स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढि़या ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में सारे स्कूल बंद हैं। बच्चों की आनलाइन पढ़ाई चल रही है। बच्चों का सारा समय घर पर बीत रहा है। ऐसे में बच्चों के प्रति मां की जिम्मेवारियां और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मां त्याग, प्रेम, दया व स्नेह की मूर्ति होती है, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। दुनिया में बस एक मां ही होती है, जो बच्चे की मूक भाषा को भी समझ लेती है। इससे पूर्व आनलाइन कक्षाओं में सभी शिक्षकों ने कविता व कहानी सुनाकर मां के प्यार व महत्व का उल्लेख किया। मां और बच्चे कोरोना से बचें : प्राचार्या प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष मदर्स डे किसी न किसी थीम पर आधारित होता है। इस वर्ष मां व बच्चों को कोरोना से बचाने का संदेश इसमें निहित है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ आज के ही दिन नहीं, बल्कि हर रोज अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहिए। जिसने हमें हमारा अस्तित्व प्रदान किया। बच्चों का भविष्य निर्धारण करने में मां की भूमिका सर्वाधिक होती है। कोरोना महामारी के दौर में मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in