it-is-necessary-to-clear-the-misconceptions-spread-among-the-villagers-about-the-vaccine
it-is-necessary-to-clear-the-misconceptions-spread-among-the-villagers-about-the-vaccine

टीके को लेकर ग्रामीणों में फैली गलतफहमी को दूर करना जरूरी

खूंटी, 28 मई(हि. स.)। डीसी शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सीभी छह प्रखंडों में शुक्रवार को प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखण्ड में हो रहे टीकाकरण व जांच के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में वहां के प्रखण्ड विकास पदाधिकारीए अंचल अधिकारीए थाना प्रभारी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। मौके पर बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए बीडीओ और सीओ के साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में निर्देश दिया गया कि टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को टीका के महत्व के बारे में जानकारी दें और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाहों व भ्रम को दूर करने के प्रयास किये जाने चाहिए। इसके साथ ही स्थानीय भाषा में भी टीका से संबंधित जाकनारी दी जानी चाहिए। पंचायत स्तर पर बनाये गए टीकाकरण केंद्रों पर चिकित्सकों की पूरी निगरानी में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.