hand-pump-boring-laborer-collapsed-to-death-police-engaged-in-investigation
hand-pump-boring-laborer-collapsed-to-death-police-engaged-in-investigation

हेंड पम्प बोरिंग मजदूर की कुएं में गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

13/05/2021 धनबाद, 13 मई (हि. स.)। बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया स्थित सालपत्रा गांव निवासी उत्तम मंडल के घर में चापानल के लिए बोरिंग कार्य में लगे मजदूर तुनूस डुगडुग की गुरुवार को कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तुनूस डुगडुग उत्तम मंडल के घर में चापानल के लिए बोरिंग का कार्य कर रहा था और रात में गांव में ही बोरिंग वाहन के साथ रुका हुआ था। सुबह होने पर जब वह लापता मिला तब उसके साथी मजदूरों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान वह पास में ही झाड़ी नुमा सूखे कुएं में गिरा हुआ मिला। इसके बाद बोरिंग करा रहे उत्तम मंडल को इसकी सूचना दी गई। खबर पाकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने मजदूर तूनुस के शव को कुएं से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गांव के लोगों ने अंदेशा जताते हुए कहा कि मजदूर रात में बाहर निकला होगा और अंधेरे के कारण वह कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। वहीं बाकी मजदूरों ने बताया कि तुनूस डुगडुग धनबाद के बोरिंग कॉन्टैक्टर के लिए काम करता था। वह मूलतः साहेबगंज का रहने वाला था। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in