किसानों के बकाया भुगतान के लिए भाजपा सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र

bjp-mp-wrote-a-letter-to-the-governor-for-payment-of-arrears-to-farmers
bjp-mp-wrote-a-letter-to-the-governor-for-payment-of-arrears-to-farmers

रांची, 18 मई (हि. स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिखकर राज्य के किसानों का धान खरीद के बकाये राशि का अविलंब भुगतान करने के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि आज प्रदेश का किसान हताश और निराश है। दो वर्षों से कोरोना संकट से जूझ रहे किसानों ने अपने कठिन परिश्रम के द्वारा खून पसीना बहाकर धान का भरपूर उत्पादन किया। लेकिन राज्य सरकार की अकर्मण्यता और कुप्रबंधन का किसानों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। अपने लंबे चौड़े घोषणाओं के बावजूद राज्य सरकार धान बिक्री के लिये पंजीकृत 45 प्रतिशत किसानों से ही धान खरीद सकी। गीला धान के नाम पर सरकार ने किसानों को बिचौलियों के माध्यम से औने पौने कीमत पर बेचने को मजबूर किया। उन्होंने कहा है कि हालात ऐसे हैं कि सरकारी खरीद की उम्मीद में किसानों के पास रखे धान अब सड़ रहे हैं। अब फिर से धान बुआई का समय आ चुका है।मानसून दस्तक देने वाला है। लेकिन राज्य सरकार ने खरीदे गए धानो का भुगतान पूरी तरह नही किया है। किसी ज़िले में 50 प्रतिशत तो कही शून्य भुगतान हुए है। ऐसे हालात में किसानों की कमर राज्य सरकार ने तोड़ दी है। भाजपा एक जीवंत और जन समस्याओं के प्रति समर्पित राजनीतिक दल के नाते ऐसी स्थिति में राज्य के किसानों के साथ खड़ी है। मंगलवार को प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल धरना के माध्यम से कुंभकर्णी निद्रा में सोई सरकार को जगाने के लिये बिगुल फूंका है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप राज्य के संवैधानिक प्रमुख के नाते किसानों के बकाये राशि के भुगतान के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in