39commendable-step-by-district-collector-to-allow-booksellers-to-open-shops-from-12-o39clock-to-5-o39clock-gupta39
39commendable-step-by-district-collector-to-allow-booksellers-to-open-shops-from-12-o39clock-to-5-o39clock-gupta39

‘जिलाधीश द्वारा पुस्तक विक्रेताओं को 12 बजे से 5 बजे तक दुकाने खोलने की इजाजत देना सराहनीय कदम: गुप्ता‘

उधमपुर, 20 मई (हि.स.)। उधमपुर पुस्तक विक्रेता एसोसिएशन के जिला प्रधान अरुण गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता में जिलाधीश द्वारा पुस्तक विक्रेताओं को भी दुकानें खोलने का समय देने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो उन्हें 12 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दी है इससे बच्चों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि उनकी इस समय आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं लेकिन वह इसके लिए पुस्तकें तक नहीं ले पाए थे। उनका कहना था कि किताबों की दुकाने खुलने से बच्चों को आसानी से उनकी जरूरत की किताबें मिल पाएंगी तथा उन्हें इनके लिए दरबदर नहीं होना पडेगा। उन्होंने सभी पुस्तक विक्रेताओं से दुकाने खोलते समय जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। गौर रहे कि पिछले दिनों जिला प्रधान अरूण गुप्ता द्वारा जिला प्रशासन खासकर जिलाधीश से पुस्तक विक्रेताओं को भी दुकाने खोलने की इजाजत देने का आग्रह किया था, क्योंकि आनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पुस्तकें नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं उन्होंने इस समस्या को मीडिया तथा व्यापारमंडल के जरिए जिलाघीश तक पहुंचाया था। जिस पर जिलाधीश ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in