कृषि मंत्री ने कहा- देश की सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से, नहीं भूल सकते शहीदों का कर्ज

Haryana: कृषि मंत्री ने कहा कि देश की सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से है. इतना ही नहीं जब-जब देश को बलिदान की जरूरत हुई है
जेपी दलाल ने शहीद रघुनाथ सिंह यादव की प्रतिमा का किया अनावरण
जेपी दलाल ने शहीद रघुनाथ सिंह यादव की प्रतिमा का किया अनावरण

भिवानी, एजेंसी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमें देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए. अमर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं.

रघुनाथ सिंह यादव 1962 भारत-चीन युद्ध में हुए थे शहीद

कृषि मंत्री शुक्रवार को गांव प्रहलादगढ़ में आजादी के अमृत महोत्स की श्रृंखला में शहीद रघुनाथ सिंह यादव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह काे संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कृषि मंत्री ने स्कूल परिसर में शहीद रघुनाथ सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। रघुनाथ सिंह वर्ष 1962 में भारत-चीन की लड़ाई में शहीद हुए थे।

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे देश ने वर्षों की गुलामी को झेला है

इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमारे देश ने वर्षों तक गुलामी को झेला है और विदेशी हकुमत की यातनाएं झेली हैं। गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ा। लाखों शूरवीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राजकीय स्कूलों का नामकरण अमर शहीदों के नाम से इसलिए किया जा रहा है कि युवा पीढ़ी शहीदों के जीवन से प्ररेणा लें और देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

जेपी दलाल ने कहा कि सेना में हरियाणा से है हर 10वां जवान

कृषि मंत्री ने कहा कि देश की सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से है। इतना ही नहीं जब-जब देश को बलिदान की जरूरत हुई है, तो हमारे जिला भिवानी का जवान देश की रक्षा व शहादत के लिए हमेशा आगे रहा है। समारोह को विधायक घनश्याम सर्राफ और विधायक राव दान सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की सेना में सबसे अधिक जवान हमारे प्रदेश से दक्षिण हरियाणा क्षेत्र से शामिल हैं। सेना के सर्वोच्च पद को हमने सुशोभित किया है, जो कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।

युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के जीवन से लेनी चाहिए प्ररेणा

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए। अमर शहीदों की याद में जितने भी आयोजन किए जाएं, उतने ही कम है। हम शहीदों के बलिदान का कर्ज कभी नहीं चुका सकते।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in