Opposition Meeting: मिशन 2024 के लिए NDA वर्सेज INDIA की जंग में कौन है किसके साथ? यहां देखें पूरी लिस्ट

Opposition Parties Meeting in Bengaluru: विपक्षी पार्टियां आज जहां एक तरफ बेंगलुरु में अहम बैठक कर रही है, तो वहीं आज दिल्ली में सत्ताधारी भाजपा ने भी एनडीए को एकजुट करने की तैयारी कर ली है।
'INDIA' vs NDA
'INDIA' vs NDA

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। Opposition Parties Meeting in Bengaluru: आज का दिन राजनीतिक घटनाक्रम के लिए काफी अहम है। दरअसल आज आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी दवेदारी पेश कर रहे है। विपक्षी पार्टियां आज जहां एक तरफ बेंगलुरु में अहम बैठक कर रही है, तो वहीं आज दिल्ली में सत्ताधारी भाजपा ने भी एनडीए को एकजुट करने की तैयारी कर ली है। जहां एक तरफ बेंगलुरु के बैठक में 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो रहें है, तो वहीं एनडीए की बैठक में 38 पार्टियों के नेता के शामिल होने की उम्मीद हैं।

बेंगलुरु में चल रही विपक्षी पार्टियों की बैठक

आपको बता दें आज बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में विपक्षी पार्टियों की बैठक होनी है। बैठक के लिए होटल में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस बैठक में 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके है। कई नेता कल ही इस विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए थे, कुछ नेता आज इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए है। हम यहां आपको बताएंगे कि कौन-कौन से दल यूपीए और एनडीए के साथ हैं।

विपक्षी दलों की बैठक में ये नेता होंगे शामिल

बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन शामिल होंगे। बैठक में सीपीआई के डी. राजा, सीपीआई-एम के सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता जीतेंद्र अहवाद और सुप्रिया सुले भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। विपक्षी दलों की मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनकी पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी नेता संजय कुमार झा, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे। साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके के सांसद टीआर बालू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन, शिवसेना-यूबीटी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, के साथ संजय राउत भी शामिल होंगे। बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, सीपीआई-माले प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य और रालोद प्रमुख जयंत सिंह चौधरी भी शामिल होंगे। आईयूएमएल से केएम खादर मोहिदीन, केरल कांग्रेस-एम से जोस के. मणि, एमडीएमके से वाइको, वीसीके से थोल थिरुमावलवन, एनके, आरएसपी से प्रेमचंद्रन, केरल कांग्रेस से पीजे जोसेफ, केएमडीके से ईआर ईश्वरन और एआईएफबी से जी देवराजन शामिल हो रहे है।

एनडीए की बैठक में ये दल होंगे शामिल

विपक्ष की बैठक के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कमर कस ली है और 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए (NDA) की भी बैठक होगी, जिसमें बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के साथ एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना डीएमके) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय), एनडीपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय), एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), जेजेपी (जननायक जनता पार्टी), आईएमकेएमके (इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम), आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन), आरपीआई (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट), टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), आईटीएफटी (त्रिपुरा), बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी), पीएमके (पतली मक्कल कच्ची), एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), अपान दल, एजीपी (असम गण परिषद), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस), निषाद पार्टी, यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल असम), एआईआरएनसी (अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी), शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त, जनसेना (पवन कल्याण), एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), HAM (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा जीतन राम मांझी), रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी उपेन्द्र कुशवाहा), एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर), बीडीजेएस (केरल), केरल कांग्रेस (थॉमस), गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट, जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा, एनपीएफ (नागा पीपुल्स फ्रंट), यूडीपी (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी), एचएसडीपी (हिल स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी), जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र) और प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र) जैसे बड़े छोटे दल शामिल हो रहें है।

इन दलो ने नही खोले अपले पत्ते

बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक और दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले दलो के इतर कुछ दल ऐसे भी है जिन्होंने अभी तक अपने पत्ते नही खोले है। इसमें ओडिशा की बीजद, आंध्र प्रदेश की वाईएसआर, जद(एस), बसपा, अकाली दल, तेलुगू देशम पार्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये पार्टियां अभी किसी भी खेमे में नहीं गई हैं। बीआरएस को छोड़ बाकी 6 दल नए संसद के उद्घाटन के मुद्दे पर बीजेपी को अपना समर्थन दे चुके हैं। माना जा रहा है कि ये पार्टियां चुनाव नतीजों के बाद अपने पत्ते खोल सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in