केजरीवाल के घर की तलाशी में ED को मिले केवल 70 हजार रुपये, सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा

Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में ED ने गिरफ्तार किया हुआ है।
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwalraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में ED ने गिरफ्तार किया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज का दावा है कि 21 मार्च को सर्च वॉरंट लेकर पहुंची ED की टीम को केजरीवाल के घर में केवल 70 हजार रुपये मिले थे।

जो 70 हजार रुपये मिले, वो ED ने केजरीवाल के परिवार को वापस कर दिए

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा है कि ED ने केजरीवाल के घर की तलाशी ली, जिसमे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से केवल 70,000 रुपये मिले। सौरभ भारद्वाज ने आगे जानकारी दी कि प्रवर्तन निदेशालय( ईडी ) को शराब घोटाले से जुड़े कोई भी सबूत नहीं मिले। ED ने प्रॉपर्टी के दस्तावेज आदि सब कुछ देखे लेकिन उन्हें किसी तरह के कोई गैरकानूनी चीजे नहीं मिली। जो 70 हजार रुपये ED को मिले थे वो ED ने केजरीवाल के परिवार को वापस कर दिए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। वह जनता के बीच रहने वाले इंसान हैं और आम जनता की तरह अपना जीवन जीते हैं। सौरभ भारद्वाज भाजपा पर बरसे और कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में फंसाना चाहती है। लेकिन आम आदमी के कार्यकर्ता ऐसा होने नहीं देंगे।

दिल्ली के सीएम पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए: सचदेवा

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा गिरफ्तारी को लेकर भाजपा केजरीवाल पर हमलावर है और उनको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रही है। दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तो केजरीवाल के लिए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो बोया है, वही काटा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने काफी कोशिशे की लेकिन कानून ने उन्हें पकड़ ही लिया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कड़े शब्दों में कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की निशानी है। उन्हें दिल्ली के सीएम पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। सचदेवा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने घोटाला किया है इसलिए जवाब भी उनको देना पड़ेगा। अगर उन्होंने घोटाला नही किया होता तो ED क्यों आती? सचदेवा ने पुरानी कहावत का हवाला देते हुए कहा कि चोर मचाये शोर तो यह सभी चोर एक होकर शोर मचा रहे हैं। लेकिन शोर मचाने से सच्चाई नहीं बदलने वाली।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in