CUET City Slip: सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप आज होगी जारी, जानें किस शहर में होगा पड़ेगा आपका एग्जाम सेंटर

एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) 2024 के लिए CUET UG 2024 परीक्षा सिटी स्लिप जारी हो रही है। आप CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
NTA
NTA Credit: Google

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने वाली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज CUET UG 2024 Exam Slip Link एक्टिव किए जाने की सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि आज किसी भी वक्त एनटीए सीयूईटी एग्जाम सिटी स्लिप 2024 जारी कर देगा। इसे सीयूईटी वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। जान लें आप कब और कैसे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET City Slip क्या है?

सीयूईटी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप एक पर्ची है जिसमें कैंडिडेट्स को ये बताया जाता है कि उनकी परीक्षा का केंद्र किस शहर में होगा। इसमें CUET Exam Centre की जानकारी नहीं होगी। सिर्फ शहर का नाम दिया गया होगा। उम्मीदवारों को 2024 के लिए CUET UG आवेदन पत्र भरते समय परीक्षा के लिए कोई भी चार शहर चुनने का मौका दिया गया था। उन्हीं में से किसी शहर में आपका सीयूईटी एग्जाम सेंटर होगा।

कितने उम्मीदवार बैठ करे है परीक्षा में

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) 2024 हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है। देश के 380 शहरों और भारत के बाहर 26 शहरों में 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को, यूजीसी अध्यक्ष ने पुष्टि की कि CUET परीक्षा शहर की पर्ची पांच मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। एनटीए वेबसाइट से सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया मई 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।

सीयूईटी सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

-सीयूईटी यूजी ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं।

-होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में CUET UG 2024 City Slip Link पर क्लिक करें।

-CUET UG Login का पेज खुलेगा। यहां अपना सीयूईटी यूजी 2024 एप्लिकेशन नंबर भरें, डेट ऑफ बर्थ भरें और स्क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट कर दें।

-लॉगिन होते ही आपका सीयूईटी सिटी इंटिमेशन सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखेगा। उसे ओपन करके डाउनलोड कर लें।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in