CUET PG 2024 की परीक्षा 11 मार्च से होगी शुरु, NTA ने जारी किया Admit Card; इस तरह करें डाउनलोड

CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है।
CUET PG 2024
CUET PG 2024raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है। इसकी परीक्षा 11 मार्च को होगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट - pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से लॉगइन करके प्रवेश कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

NTA जल्द ही अन्य एग्जाम के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर देगा

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) की यह परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक 3 शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:45 से 02:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 04:30 बजे से 06:15 बजे तक होगी। एजेंसी ने जो नोटिस जारी किया है, उसके अनुसार यह एडमिट कार्ड 11 मार्च को होने वाले एग्जाम के लिए जारी किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अन्य एग्जाम के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

CUET PG 2024 के एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

  1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर क्लिक करें

  2. CUET PG 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें

  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें

  4. एडमिट कार्ड का डिस्प्ले स्क्रीन पर आ जायेगा

  5. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर संभल लें

CUET PG 2024 157 विषयों पर आयोजित होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 मार्च से 20 मार्च के एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी थी। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि CUET PG 2024 157 विषयों पर आयोजित होगी। इसके लिए 4,62,589 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरुरी है, इसके बगैर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। एडमिट कार्ड में अपना विवरण जैसे नाम, फोटो, आवेदन पत्र संख्या आदि ठीक से जांच कर लें।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in