work-on-ambitious-projects-worth-375-crores-to-diagnose-water-logging-in-katihar
work-on-ambitious-projects-worth-375-crores-to-diagnose-water-logging-in-katihar

कटिहार में जल-जमाव के निदान के लिए 3.75 करोड़ की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू

-सार्वजनिक हित की अन्य 43 योजनाओं पर भी चल रहा है काम: उप मुख्यमंत्री कटिहार 18 मई (हि. स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर नाला उड़ाही को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरा करने की कार्रवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर जल-जमाव से निपटने के लिए तात्कालिक एवं स्थायी समाधान की योजनाओं पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कटिहार नगर निगम के अंतर्गत जल-जमाव की समस्या के निदान हेतु चार महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से तीन परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जल-जमाव से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य मुख्यालय के स्तर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तारकिशोर प्रसाद की पहल पर कटिहार में जल-जमाव की समस्या से निदान के लिए चार महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से तीन परियोजनाओं में काम शुरू हो चुका है। कटिहार नगर निगम के अंतर्गत 48 लाख 71 हजार 269 रुपये की लागत से वार्ड नंबर 21 में अनाथालय रोड का ऊंचीकरण एवं नाला पर ढक्कन कार्य, वार्ड नंबर 28 में 44 लाख 25 हजार 300 रुपए की लागत से सत्संग मंदिर से लीडर क्लब होते हुए पानी टंकी चौक तक पी.सी.सी. सड़क एवं पक्का नाला निर्माण का कार्य तथा वार्ड नंबर 29, 30, 31 और 32 में 02 करोड़ 51लाख 41 हजार 980 रुपए की लागत से एम.जी रोड शहीद चौक से बनिया टोला चौक एवं पानी टंकी चौक होते हुए हरदयाल चौक तक पी.सी.सी. रोड एवं नाला का निर्माण कार्य के योजना की स्वीकृति सरकार के स्तर से मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हो गया है। वार्ड नंबर 21 में 31 लाख 452 रुपये की लागत से हाई स्कूल पाड़ा सहारा इंडिया के बगल वाली गली में नाला एवं सड़क का ऊंचीकरण की परियोजना पर भी शीघ्र ही काम प्रारंभ होने वाला है। इन सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन हो जाने से कटिहार शहरी क्षेत्र के अंतर्गत जल-जमाव की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शेष अन्य स्थानों पर जल-जमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए स्थायी समाधान के लिए निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 14 वें वित्त की राशि से कटिहार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की सड़क एवं ड्रेनेज की 43 अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है। इन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ये सभी स्कीम दूरगामी महत्व की योजनाएं हैं। हमारी कोशिश है कि उत्तम नगरीय सुविधा मुहैया कराने की दिशा में सरकार के स्तर से किए जा रहे प्रयासों का बेहतर लाभ कटिहार को मिले।उन्होंने कहा कि स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के संशोधित डीपीआर को लोक वित्त समिति को भेजा गया है, जिसपर अग्रेतर कार्रवाई चल रही है। उपमुख्यमंत्री ने महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त सहित सभी वार्ड पार्षदों द्वारा कटिहार नगर निगम की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के पूर्ण हो जाने से कटिहार शहर स्वच्छ एवं सुंदर दिखने के साथ-साथ जल-जमाव की चिरप्रतिक्षित समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in