सिवान बॉल बैडमिंटन जूनियर टीम मधुबनी रवाना

29 वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पीयनशीप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सिवान जिला बाॅल बैडमिंटन संघ की बालक व बालिकाओं की टीम मधुबनी के लिए रवाना हुई।
सिवान बॉल बैडमिंटन जूनियर टीम मधुबनी रवाना

सिवान, एजेंसी । बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 4 से 6 मार्च तक मधुबनी जिले के पंडौल स्थित महाराज लक्षमेश्वर सिंह महाविद्यालय में आयोजित होने वाली 29 वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पीयनशीप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सिवान जिला बाॅल बैडमिंटन संघ की बालक व बालिकाओं की टीम मधुबनी के लिए रवाना हुई।

सिवान जंक्शन पर सिवान बाॅल बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिह , क्रीड़ा भारती सिवान के जिलाध्यक्ष मधुसूदन पंडित व क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने संयुक्त रूप से विदा किया। मौके पर क्रीड़ा भारती के नवीन सिंह परमार व सिवान बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह भी उपस्थित थें।

इस मौके पर बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह ने बताया कि 29 वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पीयनशीप में भाग लेने वाली सिवान जिला बालक वर्ग की टीम में आशीष कुमार ओझा (कप्तान) सुमित कुमार ( उपकप्तान) लालबिहारी सिंह , राहुल कुमार , अविनाश ,विकाश यादव , विकास कुमार , राजन , उज्जवल , अंकित । टीम मैनेजर- इरफ़ान खान । टीम कोच - सोएब अख़्तर शामिल हैं।

बालिका वर्ग की टीम में - अनु कुमारी (कप्तान) गीता कुमारी (उपकाप्तान)काजल कुमारी,रिया कुमारी,मनीषा कुमारी, बिट्टू कुमारी , अंजलि कुमारी , सिब्बू कुमारी ,अंजु कुमारी, दीपा कुमारी होंगी।टीम मैनेजर- रत्ना कुमारी , टीम कोच - शालू कुमारी शामिल हैं ।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in