नीतीश ने जदयू कार्यालय का किया निरीक्षण, विजय चौधरी से की मुलाकात; लालू और तेजस्वी से की थी बंद कमरे में बात

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह राजधानी पटना की सड़कों पर निकल पड़े। वे मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सबसे पहले जदयू कार्यालय पहुंचे। इसके बाद सीएम सीधे मंत्री विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे।
Nitish kumar, Tejashwi Yadav
Nitish kumar, Tejashwi Yadav

पटना, (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह राजधानी पटना की सड़कों पर निकल पड़े। वे मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सबसे पहले जदयू कार्यालय पहुंचे। वे करीब 10 मिनट तक जदयू कार्यालय में रहे और यह जानकारी ली कि सुबह-सुबह पार्टी कार्यालय में कौन-कौन से नेता और पदाधिकारी मौजूद रहते हैं। इसके बाद सीएम सीधे मंत्री विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री की विभागीय पदाधिकारी से बातचीत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन सुबह-सुबह मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सचिवालय पहुंचते हैं। वहां विभागीय पदाधिकारी से बातचीत कर उनका फीडबैक लेते हैं लेकिन शनिवार को सचिवालय में छुट्टी का दिन है। ऐसे में नीतीश मुख्यमंत्री आवास से निकाल कर जल्दी ऑफिस पहुंचे और वहां से अटल पथ होते हुए सीधा मंत्री विजय कुमार चौधरी आए, जहां इन दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर चर्चा हुई। इसके बाद सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गए।

लालू और तेजस्वी ने की थी नीतीश कुमार से मुलाकात

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम सीएम आवास पहुंच गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। रथ पर सवार होकर पहुंचे लालू और तेजस्वी से बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई है।

मुख्यमंत्री ने सीपीआई के मंच से कांग्रेस को खूब कोसा था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीपीआई के मंच से कांग्रेस को खूब कोसा था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस को विपक्षी एकता से कोई मतलब नहीं रह गया है। कांग्रेस की वजह से गठबंधन को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है। वह देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्त है। नीतीश गुरुवार को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली में शामिल होने पहुंचे थे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.