clash-between-vegetable-vendors-and-police-in-karghar-rohtas-two-policemen-injured
clash-between-vegetable-vendors-and-police-in-karghar-rohtas-two-policemen-injured

रोहतास के करगहर में सब्जी विक्रेताओं और पुलिस के बीच टकराव, दो पुलिसकर्मी घायल

आरा, 08 मई (हि.स.)। रोहतास जिले के कारगर में सब्जी विक्रेताओं और पुलिस में शनिवार को भिड़ंत हो गई जिसके बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं पर जमकर लाठियां भांजीं।इस घटना में दो पुकिसकर्मी घायल भी हो गए हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से सब्जी बाजार में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से सब्जी के बाजार को करगहर के जगजीवन स्टेडियम में शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये थे।शनिवार को कुछ सब्जी के दुकानदारों ने जगजीवन स्टेडियम में सब्जी की दुकानों को शिफ्ट करा भी दिया था किंतु कुछ दुकानदारों ने सब्जी बाजार में ही सब्जी की दुकान लगा रखी थी। पुलिस ने जब इन दुकानों को जगजीवन स्टेडियम करगहर में शिफ्ट कराने के लिए दबाव बनाया तब सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने भी सब्जी दुकानदारों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया। इसमें दो पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे सब्जी दुकानदारों को खदेड़ दिया किन्तु घण्टों करगहर के सब्जी बाजार रणक्षेत्र में तब्दील रहा। फिलहाल करगहर के सब्जी बाजार में पुलिस की भारी भीड़ मौजूद है और स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in