activists-held-a-semi-protest-demonstration-demanding-the-release-of-former-mp-pappu-yadav
activists-held-a-semi-protest-demonstration-demanding-the-release-of-former-mp-pappu-yadav

पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग पर कार्यकर्ताओं ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

सहरसा,27 मई(हि.स.)। जिले में चक्रवाती तूफान के कारण खराब मौसम के बाबजूद गुरुवार को जन अधिकार पार्टी ने जिले सहित पूरे राज्य में पप्पू यादव की रिहाई के लिए अर्द्धनग्न प्रदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत जन अधिकार पार्टी ने शिवपुरी मोहल्ला स्थित जिलाध्यक्ष निवास से निकलकर कचहरी चौक तक अर्धनग्न प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हम लोगों को न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है।जिसके तहत हम लोग अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।जबकि यह डबल इंजन की सरकार जाप के संरक्षक पप्पू यादव को रिहा नहीं करेंगे तब तक लगातार आंदोलन जारी रहेगा। जाप युवा परिषद जिलाध्यक्ष समीर पाठक ने कहा कि पप्पू यादव को न्यायिक हिरासत में 14 दिन हो गया है।जबकि पूरा देश और बिहार इस महामारी से त्रस्त है।कोई भी नेता अपने अपने घर से बाहर निकलने का काम नहीं कर रहा है।महामारी के दौरान एकमात्र पप्पू यादव थे जो सभी अस्पताल में जाकर सभी बीमार लोगों को मदद करने का काम कर रहे थे। भाजपा के नेता जो एंबुलेंस को अपने घर में छुपा कर रखे थे। आज वह दिल्ली में ऐसो आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। गरीब जनता बीमार परिजनों को ठेला रिक्शा और कंधे पर अपने बुजुर्ग माता-पिता को अस्पताल ले जाने का काम कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के उस नेता को नीतीश कुमार ने जेल में ना डाल कर पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में जेल में डाला है जो कि काफी निंदनीय है। जन अधिकार पार्टी सेवा और संघर्ष में विश्वास रखती हैं और न्यायालय पर पूर्ण आस्था रखते हुए हम लोग करोना काल में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सेवा का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जब तक इनकी रिहाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in