academician-dr-shailesh-distributed-oximeter-mask-and-sanitizer-in-mahadalit-basti
academician-dr-shailesh-distributed-oximeter-mask-and-sanitizer-in-mahadalit-basti

शिक्षाविद डॉ शैलेश ने महादलित बस्ती में वितरित की ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनिटाइजर

नवादा 31 मई(हि.स.)। जिले के नरहट प्रखंड अंतर्गत बभनौर पंचायत के चातर ग्राम में सोमवार को शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ शैलेश कुमार, महासचिव गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा एवं एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशन ,बिहार के द्वारा चातर गांव के ग्रामीण एवं चातर महादलित बस्ती में ऑक्सीमीटर, मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया गया। डॉ शैलेश कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम सभी को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है। जागरूकता के अभाव में भी कोरोना का संक्रमण समाज में हो रहा है। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर मैंने लोगों को जागरूक करने के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनीटाइजर का वितरण किया। डॉ कुमार ने ग्रामीणों को मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बहुत है जरूरी ,जैसी बातें बताई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप भीड़ -भाड़ से बचें और मास्क अवश्य पहने। अपनी बारी आने पर वैक्सीन भी अवश्य लें क्योंकि कोरोनावायरस से बचाव का यह सबसे अच्छा उपाय है। डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि समाज के बुद्धिजीवी एवं सक्षम व्यक्तियों को आगे आना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुसार मानव सेवा करनी चाहिए। मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सरकारी स्तर पर जो व्यवस्था की गई है उसका लाभ उठाएं एवं लोगों को जागरूक करें और अपनी क्षमता अनुसार लोगों की सेवा करें। यह हम सभी का धर्म है तभी जिला राज्य एवं देश का विकास संभव है। डॉ शैलेश कुमार के कार्य की सराहना करते हुए चातर ग्राम के ग्रामीण अर्जुन सिंह ने कहा कि इनके द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही अच्छा है। इससे हम ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ती है और करो ना संक्रमण के लिए हम सभी को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर चातर ग्राम के सरपंच आनंदी सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इनके कार्य की बहुत सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in