keshkal-one-day-kisan-mahasammelan-organized-in-support-of-farmers
keshkal-one-day-kisan-mahasammelan-organized-in-support-of-farmers

केशकाल : किसानों के समर्थन में एक दिवसीय किसान महासम्मेलन का हुआ आयोजन

कोंडागांव/केशकाल, 08 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी एआईसीसी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा केशकाल नगर के बस स्टैंड परिसर में सोमवार को एक दिवसीय किसान महासम्मेलन व प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जहां ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व किसानों ने शामिल होकर केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि कानूनों के प्रति विरोध जताया। इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केशकाल के कार्यक्रम प्रभारी व फरसगांव नगर पंचायत के पार्षद विजय लांगड़े ने कहा कि इस एक दिवसीय किसान महासम्मेलन का उद्देश्य हमारे किसान भाइयों को जागरूक करना है साथ ही केंद्र सरकार ने जो किसनो के हितों को दरकिनार करते हुए तीन काले कृषि कानून लागू किये हैं, हमारे किसानों को इन कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दिया जाना है। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी विजय लांगड़े कि केन्द्र की भाजपा सरकार की तीन कृषि काला कानून पूर्ण रूप से किसान विरोधी कानून बताते हुए इस कानून को केन्द्र सरकार देश की किसानों के हित में वापस लेने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in