corona-cases-continue-to-decline-in-mexico-for-10-weeks
corona-cases-continue-to-decline-in-mexico-for-10-weeks

मेक्सिको में 10 सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी

मेक्सिको सिटी, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। मेक्सिको में कोरोना महामारी की चौथी लहर के हल्की होने के साथ ही मामलों में लगातार 10 सप्ताह से गिरावट जारी है। ये जानकारी अंडर सेक्रेटरी ऑफ प्रिवेंशन एंड हेल्थ प्रमोशन ह्यूगो लोपेज-गैटेल ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ये अब तक के सबसे कम आंकड़े हैं। अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सिर्फ 0.1 प्रतिशत मामले सक्रिय हैं, जबकि डेथ रेट 98 प्रतिशत से कम हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अस्पताल में बेड की संख्या भी 98 प्रतिशत से कम है। लोपेज-गैटेल के अनुसार, महामारी की तीसरी और चौथी लहरें पहले दो की तुलना में हल्की रहीं। इसकी वजह देश में जारी टीकाकरण अभियान है। अबतक 8.56 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। देश में सोमवार तक कोरोना के 5,666,921 नए मामले सामने आए और अब तक कोरोना से 323,235 लोगों की मौत हो चुकी है। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in