सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का मोस्ट अवेटेड गाना 'येंतम्मा' हुआ रिलीज

सलमान खान के तड़के के साथ भारत के दक्षिणी हिस्से की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाते हुए इस गाने में साउथ सुपरस्टार राम चरण भी हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' का मोस्ट अवेटेड गाना 'येंतम्मा' हुआ रिलीज
'किसी का भाई किसी की जान' का मोस्ट अवेटेड गाना 'येंतम्मा' हुआ रिलीज

मुबंई, एजेंसी। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान के चार्टबस्टर गानों ने दर्शकों को जी भर कर एंटरटेन किया है। ऐसे में अब जब फिल्म अपनी रिलीज के करीब बढ़ रही है, तो सुपरस्टार लगातार अलग-अलग फ्लेवर के साथ पेश किए गए गानों के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इसकी शुरुआत सुपरस्टार ने अपने रोमांटिक सॉन्ग 'नैयो लगदा' के साथ की और उसके बाद एक पंजाबी डांस नंबर बिल्ली बिल्ली जारी किया। इसके बाद फिर फॉलिंग इन लव आया और हाल में फिल्म का बठुकम्मा पेश किया गया, जिसमें एक कल्चरल सॉंग की झलक दिखाई दी। अब बारी फिल्म के एक और धमाकेदार गाने 'येंतम्मा' की है, जो दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं होने वाला है।

येंतम्मा गाने में लुंगी के साथ दिल खोलकर डांस करते दिखाई देंगे सुपरस्टार

इस गाने को लेकर पहले से ही फैंस के उत्साह को अगले स्तर तक बढ़ाने वाले सलमान खान और उनकी टीम ने हाल ही में गाने का टीजर जारी किया था, जिसमें उस धमाके की झलक दी गई है जो सुपरस्टार गानों में अक्सर देखा जाता है। अब फिल्म का पूरा गाना सामने आ चुका है। हम देख सकते हैं कि यह निश्चित रूप से हिंदी और तेलुगू दर्शकों के लिए एक ट्रीट है, जो आखिर में लुंगी के साथ दिल खोलकर डांस करेंगे। सलमान खान के तड़के के साथ भारत के दक्षिणी हिस्से की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाते हुए इस गाने में साउथ सुपरस्टार राम चरण भी हैं। अपने गाने नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीतने के बाद साउथ सेंसेशन सलमान खान के साथ थिरकती नजर आ रही है, जो प्रशंसकों को क्रेजी करने लायक है।

'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म 21 अप्रैल को ईद पर दुनिया भर में रिलीज़ होगी।

Related Stories

No stories found.