
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं। फिल्म दीवाली में रिलीज होने जा रही है, इसके पहले 'टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। सलमान खान टाइगर 3 का प्रमोशन करने के लिए भारत पाकिस्तान मैच देखते नजर आएंगे। जैसे ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर सांझा हुई, लोगो में उत्साह की लहर दौड़ गई।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर वाईआरएफ द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियाे सांझा किया गया है। इस वीडियाे के दौरान सलमान खान आईसीसी वर्ल्ड कप में इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच देखने को लेकर जानकारी दे रहे हैं। सलमान खान फैंस को मैसेज देते हुए बता रहे हैं कि 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव देखने के लिए टाइगर शामिल होने वाला है।
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया था । सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर यानी आने वाले सोमवार को रिलीज होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने जा रही सलमान खान की फिल्म दीवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। सलमान खान के साथ फिल्म में अहम भूमिका में कटरीना कैफ भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी को विलेन का किरदान निभाने की जिम्मेदारी मिली है।