Dream Girl 2: ड्रीमगर्ल-2 की सक्सेस पार्टी में छाईं अनन्या, आयुष्मान की एंट्री ने फिर जीता दिल

Dream Girl 2 Success Party: Dream Girl 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दीया है। अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
Dream Girl 2: ड्रीमगर्ल-2 की सक्सेस पार्टी में छाईं अनन्या, आयुष्मान की एंट्री ने फिर जीता दिल

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फिल्म Dream Girl 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसके बाद मेकर्स ने सक्सेस पार्टी का आयोजन किया। इसमें अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों कलाकारों ने पार्टी में आते ही सबका दिल जीत लिया। पार्टी में दोनों के अलावा एवरग्रीन अनिल कपूर, मोनी रॉय , नुसरत बरूचा सहित कई कलाकारो ने शिरकत की।

अनन्या ने पहना इंडो वेस्टर्न ऑउटफिट

इवेंट के दौरान अनन्या इंडो वेस्टर्न ऑउटफिट पहने दिखी। एक्ट्रेस का यह ऑउटफिट लोगों को काफी पसंद आया। अनन्या के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आए। आयुष्मान और अनन्या की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दोनों को साथ देख फैंस काफी खुश हुए।

https://x.com/ananyapandayy/status/1701602440087503358?s=20

आयुष्मान खुराना पैप्स के साथ मस्ती करने लगे

इस तस्वीर में अनन्या अपने गले में नेकलेस पहने दिखाई दीं। उनके नेकलेक को देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए। अनन्या तस्वीर में डीपनेक ब्लाउज पहने थीं। उनकी ये बोल्ड फोटो आते ही छा गई। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में माथे पर बिंदा लगा और इयररिंग्स पहनी थी। फोटो में आयुष्मान खुराना पैप्स संग मस्ती कर रहे हैं। आयुष्मान की सादगी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। अनन्या की ये फोटो फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.