Bigg Boss 17 में होगा डबल इविक्शन, कोन होगा घर से बेघर

Bigg Boss 17 में इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड वार के दौरान शो में इस बार बड़ा ट्विस्ट आएगा।
Bigg Boss 17 will have a double  eviction
Bigg Boss 17 will have a double evictionSOCIAL MEDIA

रफ्तार डेस्क ,नई दिल्लीबिग बॉस 17 में इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड का वार के दौरान शो में इस बार बड़ा ट्विस्ट आएगा। जी हां, इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा। वहीं,अंकिता लोखंडे भी नॉमिनेट हैं। लेकिन फैंस के मुताबिक वह सेफ रहेंगी। वहीं बिग बॉस 17 ने सभी को इस शो से प्यार करने पर मजबूर कर दिया हैं। गेम में सभी कंटे्स्टेंट अच्छा खेल रहे हैं।

खानजादी और अभिषेक का टूटा रिश्ता

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो आया है। जिसमे अभिषेक और खानजादी आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे है। अभी ही उनका रिश्ता सुरु होने वाला था। लेकिन अब ऐसा लग रहा उनमें प्यार था। ही नहीं बस गेम के लिए वो लव एंगल खेला जा रहा था अभिषेक, खानजादी से कहते हैं। कि ‘हैंपर के लिए झूठ कोई ऐसा कैसे कर सकता है’। कोई किसी की फीलिंग्स के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। कुछ तो शरम करो। तुम इतनी फेक कैसे हो सकती है। अभी भी जो तुमने किया कुछ तो शरम करो। तुम उस दिन भी फेक थी, आज भी फेक हो हमेशा ही फेक रहोगी। तुमने मेरा दिल तोड़ा है,उस दिन ब्रेकिंग न्यूज में बोल कर मेरा दिल तोड़।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार

Related Stories

No stories found.