
रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के आज के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला ।जहां एक तरफ दिवाली का जश्न मनाया गया तो वहीं,राशन टास्क के दौरान घर वालों ने कहीं एक दूसरे को अपनी मन की बात। एपिसोड की शुरुआत मुनव्वर और खानजादी की लड़ाई से हुई। दोनों एक दूसरे पर जमकर बरसते नजर आए।, इस बार बिग बॉस में आए दिन लड़ाई झगड़े होते ही जा रहे है। वहीं ,बिग बॉस ने दिवाली का जश्न घर पर रखा है। जश्न के दौरान सारे घर वाले एक-एक करके गार्डन एरिया में आएंगे। जहां बिग बॉस ने दिवाली के जश्न के साथ-साथ एक इवेंट भी रखा हैं। जिसके दौरान जब घर वाले रेड कारपेट में आएंगे तो पपाराजी उनकी फोटोस खींचेंगे।
बिग बॉस कहते हैं कि या टास्क राशन के ऊपर होगा तीनों मकान से जो टीम यह टास्क जीतेगी उसी के हाथ में राशन होगा। वह किसके कमान में कितना राशन दिया जाए यह सिर्फ उनका फैसला होगा।पहले राउंड में शुरुआत मन्नारा से हुई। फिर सना और फिर नील को बोलने का मौका मिला। इन तीनों के अलावा मुनव्वर, अनुराग भी शामिल थे, जिन्हें राउंड का विनर चुनना था। इस राउंड की विजेता मनारा बनती है। तो वहीं दूसरे राउंड में बिग बॉस ने अंकिता ऐश्वर्या और विक्की को बुलाया जिसमें अंकिता राउंड 2 की विजेता बनती है। तो वहीं राउंड 3 में खांसदी अभिषेक और अरुण आते हैं। और राउंड 3 के विजेता अभिषेक बनते हैं।
कुछ दिनों से अभिषेक और खानजादी के बीच में एक लव एंगल देखने को मिल रहा था। दर्शकों को ऐसा लग रहा था, कि शायद इन दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। लेकिन अब जब अभिषेक संग खानजादी का झगड़ा हुआ तो वह रोने लगीं। खानजादी ने कहा कि अभिषेक जो उनसे फ्लर्ट करते हैं। वो फेक हैं। वह खुद उनके पीछे पीछे आता है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार