39anupama39-star-ashish-mehrotra39s-father-dead-actor-shares-emotional-note
39anupama39-star-ashish-mehrotra39s-father-dead-actor-shares-emotional-note

'अनुपमा' स्टार आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन, अभिनेता ने शेयर किया भावुक नोट

सुरभि सिन्हा स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। आशीष मेहरोत्रा ने अपने परिवार का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह अपने पिता के गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आशीष ने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है। आशीष ने लिखा-'आपने भले ही मुझे इस दुनिया में छोड़ दिया हो लेकिन अंदर से आप मेरे और भी क्लोज हो चुके हैं। हमारे शरीर भले अलग हो गये हों लेकिन आत्मा कभी नहीं हो पाएगी। यहां पर सेल्फिश होने के लिए माफ करिएगा लेकिन आप सिर्फ मेरे पापा हो। मुझे पता है कि आपने मुझे नहीं छोड़ा है। काश मैं एक बार फिर से आपको ऐसे गले लग पाता। आइ लव यू पापा यार....काफी कुछ कहना बाकी रह गया था।’ इसके साथ ही आशीष ने अपने पिता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में आशीष ने लिखा-'खिलखिलाता हुआ चेहरा...हर तरह खुशियां फैलाता था....आपका भांगड़ा करना...मैं आपको हमेशा ऐसे ही याद करना चाहता हूं पापा....।’ सोशल मीडिया पर फैंस आशीष के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और इसके साथ ही वह इस मुश्किल घड़ी में आशीष और उनके पूरे परिवार को सांत्वना भी दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in