durg-the-fire-control-team-of-police-control-room-bhilai-reached-dhamdha-at-230-pm-and-extinguished-the-fire-in-20-acres-of-land
durg-the-fire-control-team-of-police-control-room-bhilai-reached-dhamdha-at-230-pm-and-extinguished-the-fire-in-20-acres-of-land

दुर्ग : पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई के अग्निशमन दल ने रात्रि 2:30 बजे धमधा पहुंचकर 20 एकड़ के पैरावट में लगी आग को बुझाया

दुर्ग 28 मई(हि. स.)। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई के अग्निशमन दल द्वारा आज रात्रि 2:30 बजे के लगभग ग्राम नंदवाय थाना धमधा में 20 एकड़ की पैरावट में लगी आग को काबू किया गया । इस दौरान अग्निशमन दल को चार गाड़ी पानी का प्रयोग करना पड़ा। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई को सूचना मिली कि आज रात्रि 2:30 बजे थाना धमधा ग्राम नंदवाय किसान गजानन और लक्ष्मी नारायण के घर में रखें 20 एकड़ का पैरावट मे भयानक आग लगी है। आग की सूचना पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल को रवाना किया। वहां जाकर चार गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। अग्निशमन कर्मी महेंद्र चंदेल, मुख्तार अली, अवतार सिंह नगर सैनिक हीरामन की इस आगजनी की घटना को काबू में करने में सराहनीय भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in