two-arrested-for-cow-slaughter-in-kanpur
two-arrested-for-cow-slaughter-in-kanpur

कानपुर में गोहत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

कानपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने गोहत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के साध थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में दो दिन पहले आरोपियों ने अपनी कार से गाय का मांस फेंका था। पुलिस ने मांस को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि मांस गाय का है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दोनों लोगों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया और उनके पास से गोहत्या में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी (एसएचओ) मंसूर अहमद ने बताया कि मांस मिलने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएचओ ने कहा कि जांच के दौरान, पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान अरशद और सैफ खान के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी कार से ही मांस फेंका था। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है। --आईएएनएस एमएसबी/एसकेके

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in