trafficker-arrested-for-illegal-liquor
trafficker-arrested-for-illegal-liquor

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर, 30 अप्रैल (हिस)। लाॅकडाउन के कारण सभी शराब की दुकानें और ठेके बंद हैं। ऐसे में फिर भी लगातार शराब बिकने की खबरें आ रही हैं। वहीं अवैध शराब की धर पकड़ में पुलिस की कार्यवाही भी जारी है। इस बीच शुक्रवार को थाना वायडी नगर पुलिस द्वारा एक कार से 36 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है। पकडे गए व्यक्ति की पहचान रघुनाथ चद्रवंशी (25) निवासी चल्दु थाना जीरन जिला नीमच के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.