सैक्सटॉशन के शिकार युवक से लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने होल्ड करवाए 89 हजार

the-victim-of-sextortion-was-cheated-of-lakhs-of-rupees-the-police-got-hold-of-89-thousand
the-victim-of-sextortion-was-cheated-of-lakhs-of-rupees-the-police-got-hold-of-89-thousand

जोधपुर, 24 जून (हि.स.)। साइबर ठगों ने अब ठगी के नए तरीकों में अब सैक्सटॉशन का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ये फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है। उसे स्वीकार करने के उपरांत आपके पास से वीडियो कॉला आता है। जोकि पहले से ही न्यूड स्थिति में होता है। उसके अटेंड करते ही कॉलर बाद में आपको ब्लैकमेल करने लगता है। ऐसा ही एक मामला देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शांतिप्रिय नगर में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ। उसे ठगों ने शिकार बनाया। घबराए युवक ने उनके खाते में एक लाख रुपये डलवा दिए। मगर बाद में पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ ही हरकत में आई पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से 89 हजार रुपये होल्ड भी करवा दिया। पीडित ने इसके लिए पुलिस का आभार भी जताया। पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने बताया कि साइबर ठग इन दिनों सैक्सटॉशन का सहारा लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। देवनगर इलाके में शांति प्रिय नगर निवासी एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। 23 जून को वह फेसबुक आईडी पर था। तब उसके पास आई एक फ्रेंड रिक्वेस्ट को उसने स्वीकार किया। बाद किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर वाटसअप कॉल आया। जोकि पहले से ही न्यूड कॉलर था। इस पर पीडित ने फोन काट दिया। बाद मेें किसी अन्य नंबर से कॉल आया और न्यूड वीडियो के लिए धमकाने के लिए रुपये मांगे गए। अन्यथा बदनामी कर दी जाएगी। बदनामी के डर से पीडित ने साइबर ठगों के खाते में एक लाख रुपये डलवा दिए। इस रिपोर्ट पर देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी एवं साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल राजेश कुमार ने अथक परिश्रम के उपरांत साइबर साइटों की मदद ली और पीडित के 88 हजार 910 रुपये होल्ड करवा दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in