police-arrested-vicious-vehicle-thief
police-arrested-vicious-vehicle-thief

पुलिस को मिली कामयाबी, वाहन चोरों को पकड़ा

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। नई दिल्ली में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है। मध्य जिले के पहाड़गंज थाना पुलिस ने वाहनचोरी एवं झपटमारी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 21 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से तीन बाइक, दो स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपित की गिरफ्तारी से पुलिस ने छह वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि झपटमारी एवं वाहनचोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पहाड़गंज एसएचओ वीएन झा की टीम जांच कर रही थी। गत 31 मई को मोतिया खान इलाके में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने स्कूटर पर जा रहे, एक संदिग्ध युवक को रोका। उसे रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि स्कूटर पहाड़गंज इलाके से चोरी किया गया है। पुलिस ने आरोपित रितिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ जो उसने राजौरी गार्डन से झपटा था। आरोपित से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने भाई बादल के साथ मिलकर वारदात करता है। उसकी निशानदेही पर चार अन्य दुपहिए बरामद किए गए। उसके खिलाफ पहले भी चोरी, झपटमारी आदि के 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार चल रहे बादल की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in