mukhiya-husband-and-son-beat-up-forest-worker-and-tore-forest-material-register
mukhiya-husband-and-son-beat-up-forest-worker-and-tore-forest-material-register

वनकर्मी संग मुखीया पति और पुत्र ने मारपीट करके वन पदार्थ पंजी रजिस्टर फाड़ा

बगहा,03मई(हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मदनपुर वनक्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर कार्यरत वनकर्मी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है । वनकर्मी द्वारा लौकरिया थाना को आवेदन देकर नयागांव रामपुर के मुखिया पति व पुत्र समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के मदनपुर वनक्षेत्र के रामपुर चेक नाका पर कार्यरत संविदा वनकर्मी धर्मेन्द्र गिरी ने लौकरिया थाना को आवेदन देकर वर्तमान मुखिया पति पर सरकारी कार्यं में बाधा,मारपीट सहित और भी कई संगीन आरोप लगाया है । लौकरिया थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार बुधवार के शाम लगभग 4.40 बजे धर्मेन्द्र गिरी रामपुर नाका पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था । उसी समय सिधाँव के तरफ से बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा था। रोककर पूछताछ करने पर चालक जो कि वर्तमान मुखिया पुत्र धीरज बीन ने गाली देते हुए अपने पिता शेषनाथ बीन को फोन लगाकर अभद्र बात करने लगा। जिसके बाद मुखिया पति शेषनाथ बीन के द्वारा 20 समर्थको के साथ लाठी फरसा तलवार आदि के साथ नाका पर पहुंच कर उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करते हुए ऑफिस में रखा हुआ वन पदार्थ पंजी रजिस्टर भी छीन लिया। वहीं मुखिया पुत्र जो ट्रैक्टर चला रहा था मौका पाकर बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगो के बीच बचाव करने के कारण मेरी जान बच सकी । इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनक्षेत्र पदाधिकारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि वुधवार की देर शाम वनकर्मी के साथ मारपीट गाली गलौज और रंगदारी की गई है । जिस पर लौकरिया थाना में आवेदन दे दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ लौकरिया थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सूचना मिल रही है, मगर अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in