3-arrested-with-parts-of-tiger-and-pangolin-in-pench-tiger-reserve
3-arrested-with-parts-of-tiger-and-pangolin-in-pench-tiger-reserve

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और पेंगोलिन के अंगों के साथ 3 गिरफ्तार

भोपाल, 5 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व में वन विभाग के अमले ने तीन लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से बाघ और पेंगोलिन के अंग बरामद हुए हैं। बताया गया है कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा से तीन आरोपियों को वन्य-प्राणी बाघ एवं पेंगोलिन सीपी के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक मोटर-साइकिल भी बरामद की गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे.एस. चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो सिवनी जिले और एक बालाघाट जिले के निवासी हैं। वन विभाग को मंगलवार को यह सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी मोटर-साइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जाने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर वन विभाग ने तीनों आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों की गहन पूछताछ के बाद वन्य-प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई। इसका वजन पांच किलोग्राम से पाया गया। साथ ही पेंगोलिन सीपी (स्केल) जिनका वजन लगभग ढाई किलोग्राम है जब्त किया गया है। सिवनी के न्यायालय ने तीनों आरोपियों को सात मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपने के आदेश दिए। गिरफ्तार आरोपियों में निरपत (बालाघाट), अनिल वरकड़े और तिलक चन्द्र (सिवनी) के निवासी हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in