
रायपुर, हि.स.। छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार शाम जारी कर दी गई है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम हैं। अब केवल सात उम्मीदवारों का नाम आना बाकी है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था। कांग्रेस ने 90 में 83 सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में इसमें 17 नए चेहरे हैं, 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 10 महिला उम्मीदवारों को टिकट दी गई है।
जगदलपुर सीट पर होगा महामुकाबला
इसके अनुसार पूर्व महापौर जतिन जायसवाल जगदलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जतिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं। 58 वर्षीय जतिन नए चेहरे हैं। जगदलपुर सीट से भाजपा ने भी अपने पूर्व महापौर किरण देव को उम्मीदवार बनाया है। जगदलपुर अनारक्षित सीट पर दो पूर्व महापौर के बीच विधानसभा चुनाव में मुकाबला होगा।
जारी सूची के अनुसार भरतपुर-सोनहत से गुलाब सिंह कमरो, मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी, रामानुंजगंज से अजय तिर्की, सामरी से विजय पैकरा, लुंड्रा से प्रीतमराम, जशपुर से विजय कुमार भगत, कुनकुरीसे यूडी मिंज, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह, लैलूंगा से विद्यावती सिदार, रायगढ़ से प्रकाश नायक, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ से लालजीत राठिया, रामपुर से फूल सिंह राठिया को टिकट मिली है।
जारी सूची
पाली-तानाखार से तुलेश्वरी सिदार, मरवाही से केके ध्रुव, कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी-थानेश्वर साहू, मुंगेली से संजीव बनर्जी, तखतपुर से रश्मि सिंह, बिल्हा से सियाराम कौशिक, बिलासपुर से शैलश पांडेय, बेलतरा से विजय केशरवानी, मस्तूरी से दिलीप लहरिया, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह, जांजगीर-चांपा से व्यास कश्यप, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, जैजैपुर से बालेश्वर साहू, पामगढ़-से शेषराज हरबंस, बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
नामांकित सूची
खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहर, बलौदाबाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा से इंदर कुमार साव, धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण-पंकज शर्मा, रायपुर पश्चिम-विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण-महंत राम सुंदर दास, अभनपुर-धनेंद्र साहू, राजिम-अमितेश शुक्ला, बिंद्रा-नवागढ़-जनकलाल ध्रुव, कुरूद-तारिणी चंद्राकर, संजारी-बालोद-संगीता सिन्हा, गुंडरदेही-कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग शहर-अरुण वोरा, भिलाई नगर-देवेंद्र यादव,वैशाली नगर-मुकेश चंद्राकर,अहिवारा-निर्मल कोसरे, बेमेतरा-आशीष छावड़ा तथा जगदलपुर से जतिन जायसवाल उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in