tamil-nadu-government-in-preparation-for-issuing-tender-for-the-third-time-for-chandrabila-coal-block
tamil-nadu-government-in-preparation-for-issuing-tender-for-the-third-time-for-chandrabila-coal-block

चंद्रबिला कोयला ब्लॉक के लिए तीसरी बार निविदा जारी करने की तैयारी में तमिलनाडु सरकार

चेन्नई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु की सरकारी विद्युत उत्पाद कंपनी पर्यावरण मंत्रालय और बोलीदाताओं की उदासीनता के पेंच में फंसे ओडिशा के चंद्रबिला कोयला ब्लॉक के लिए तीसरी बार निविदा जारी करने की तैयारी में है। पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिलने में होने वाली देर को देखते हुए कंपनी ने कोल ब्लॉक के उस क्षेत्र में खनन की योजना बनायी है, जो वन क्षेत्र में नहीं है और इसके लिए इस माह के अंत तक निविदा जारी की जायेगी। चंद्रबिला ब्लॉक ओडिशा में है। तमिलनाडु की विद्युत उत्पादन एवं वितरण कंपनी को साल 2016 में यह ब्लॉक आवंटित किया गया था। उसे इस खदान को 35 साल की लीज पर दिया गया है, जिसमें इसे विकसित करने में लगने वाला समय भी शामिल है। चंद्रबिला कोल ब्लॉक 9.32 वर्ग किलोमीटर में फैला है जिसमें से करीब पांच वर्ग किलोमीटर का इलाका क्षेत्र वन क्षेत्र नहीं है और शेष इलाका वन क्षेत्र है। कोल ब्लॉक के करीब 50 फीसदी इलाके के वन क्षेत्र में होने के कारण इस पर पर्यावरण संबंधी नियमों की सख्ती अधिक है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने वन क्षेत्र में पड़ने वाले इस ब्लॉक के हिस्से के लिए अब भी हरी झंडी नहीं दिखायी है। कंपनी इस ब्लॉक के लिए इससे पहले भी दो बार निविदा जारी कर चुकी है लेकिन निविदा की राशि कम होने के कारण किसी भी बोलीदाता ने इसमें रूचि नहीं दिखायी। कंपनी के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि इस बार बोलीदाताओं को परियोजना विकसित करने के लिए खुद ही राशि तय करने की अनुमति दी जायेगी। यह एक कैप्टिव खदान है और यहां से उत्पादित कोयले का इस्तेमाल कंपनी अपनी बिजली उत्पादन संयंत्रों में करेगी। इस कोल ब्लॉक में 896.16 मिलियन टन कोयला रिजर्व है और कंपनी को हर साल 10 मिलियन टन कोयला उत्पादित करने की अनुमति प्राप्त है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in