Share Market की आज सपाट शुरुआत, जानें किन शेयरों में बिकवाली

Share Market Opening: घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ खुला। BSE का सूचकांक सेंसेक्स 59 अंकों की बढ़त के साथ 72,000.20 पर खुला। शुरुआत में 162 अंकों की तेजी के साथ 72104 पर ट्रेड किया।
शेयर बाजार की ओपनिंग।
शेयर बाजार की ओपनिंग।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 59 अंकों की बढ़त के साथ 72,000.20 पर खुला। शुरुआत में 162 अंकों की तेजी के साथ 72104 पर ट्रेड किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 21794 पर कारोबार करता दिखा। सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी थी। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 1.76 फीसदी यानी 1240.90 अंक चढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ था। निफ्टी 1.8 फीसदी यानी 385 अंकों की बढ़त के साथ 21737.60 पर बंद हुआ था। अमेरिकी बाजार में सोमवार को भारी तेजी दिखी। डाउ जोन्स 224 अंक बढ़कर 38333 पर बंद हुआ था। नैस्डेक 172 अंक बढ़कर 15628 पर बंद हुआ था।

इन शेयरों में तेजी

आज निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर हैं। 12 शेयर लाल निशान में दिखे। सबसे अधिक तेजी विप्रो, ओएनजीसी, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और एलटीआई माइंडट्री में दिखी। वहीं, सबसे अधिक गिरावट बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईटीसी, एसबीआई लाइफ में दिखी।

सेक्टोरल सूचकांकों की स्थिति

सेक्टोरल सूचकांकों में फाइनेंशियल सर्विसेज के अतिरिक्त सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी आईटी में 0.93 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी ने 0.25 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.59 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.84 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.63 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.45 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.54 फीसदी की तेजी दिखी।

कच्चे तेल में उछाल

कच्चे तेल की कीमतों में भी तेजी दिखी। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.25 फीसदी यानी 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 76.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा। ब्रेंट ऑयल 0.24 फीसदी यानी 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 82.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in