northern-railway-restored-curtains-in-92-trains-and-lenin-in-26
northern-railway-restored-curtains-in-92-trains-and-lenin-in-26

उत्तर रेलवे ने 92 गाड़ियों में पर्दे और 26 में लेनिन की सुविधा बहाल की

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के मद्देजनर रेलवे ने रेलगाडियों से लिनन और पर्दे की सेवाएं हटाने के फैसले को कब वापस ले लिया है। इस क्रम में उत्तर रेलवे ने अब तक 92 रेलगाडियों में पर्दों की सुविधा और 26 रेलगाडियों में लिनन सेवाएं बहाल कर दी हैं । काफी समय से बंद पडी वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए उत्तर रेलवे ने उपलब्ध संसाधनों और समय को ध्यान में रखते हुए लिनन व बेडरोल, पर्दों वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं की बहाली हेतु समस्त संसाधन लगा दिए हैं। इसके अलावा, भंडार विभाग को लिनन व बेडरोल मदों की अपेक्षित मात्रा की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी गयी है। वर्तमान में उपलब्ध बेडरोल स्टॉक के साथ इसकी चरणबद्ध तरीके से बहाली की जा रही है। उपलब्ध बेडरोल स्टॉक के साथ इसे प्रदान किया जा रहा है। शेष रेलगाडियों में पर्दों और लेनिन सेवाओं को बहाल करने की भी येाजना बनाई गयी है। इसके अलावा वेंडरों से आपूर्ति प्राप्त होने के पश्चात शेष रेलगाड़ियों में भी लेनिन सेवाओं को बहाल कर दिया जायेगा। इसके साथ ही जिन ट्रेनों में बेडरोल सुविधा बहाल की जा रही है, उसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है। ट्रेनों में बेडरोल की उपलब्धता व अनुपलब्धता के विषय में रेल प्रशासन द्वारा एसएमएस (मैसेज) द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in