
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने महीने के पहले दिन कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपये तक की कटौती की है। पिछले महीने एक कमर्शियल बैलून की कीमत में करीब 172 रुपए की गिरावट आई थी। नए टैरिफ गुरुवार, 1 जून से लागू हो गए हैं।
दिल्ली- एनसीआर में सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये से कम होकर 1,773 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह 1875.50 रुपये के मुकाबले 1960.50 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह मुंबई में यह 1,808.50 रुपये की जगह 1,725 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में कीमत 2021.50 रुपये से गिरकर 1937 रुपये हो गई। हालांकि खाना पकाने के लिए घरेलू गैस की कीमत में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है।
जानें अन्य राज्यों में क्या है सिलेंडर की कीमत ?
राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है।कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, भोपाल में 1108.5 रुपये है।
ऐसे चेक करें एलपीजी के दाम
अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले स्टेट ऑयल कंपनी की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। कंपनियां हर महीने यहां नई दरें प्रकाशित करती हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in