LIC Share: देश की 5वीं सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी LIC, जानें पीएम मोदी का कनेक्शन

LIC: देश की पांचवीं सबसे वैल्युएबल कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बन गई है। एलआईसी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए पार कर गया है।
एलआईसी और पीएम मोदी।
एलआईसी और पीएम मोदी।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। देश की पांचवीं सबसे वैल्युएबल कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बन गई है। एलआईसी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए पार कर गया है। तिमाही नतीजों के बाद शुक्रवार को एलआईसी के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है। शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दिखा। इसका मार्केट कैप सात लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। गुरुवार को एलआईसी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। स्टैंडअलोन मुनाफा 49 प्रतिशत बढ़कर 9444 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का नेट प्रीमियम 5 प्रतिशत YoY बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें पीएम मोदी ने भी राज्यसभा में अपने भाषण में एलआईसी के शेयरों का जिक्र किया था। पीएम ने कहा था-मैं सीना तानकर सुनाना चाहता हूं, आंखें ऊंची करके बताना चाहता हूं कि आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

टॉप-10 वैल्युएबल कंपनियां

एलआईसी के शेयरों में सोमवार से ही तेजी दिख रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। सोमवार को पहली बार शेयर प्राइस 1000 रुपए को भी पार कर गया। यह कंपनी अब देश की 5वीं सबसे वैल्युएबल कंपनी बन चुकी है। पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है। दूसरे नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक और चौथे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है। इंट्राडे में शेयर 1,175 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा है। इसके चलते मार्केट कैप में ये इजाफा हुआ है।

एलआईसी के तिमाही नतीजे

1. मुनाफा 49.1 प्रतिशत बढ़ा। 6349 करोड़ रुपए से बढ़कर 9469 करोड़ रुपए।

2. नेट प्रीमियम इनकम 4.6 प्रतिशत बढ़ी। 1,12,296 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,17,432 करोड़ रुपए हो गया।

3. VNB 14 प्रतिशत बढ़ा। 4081 करोड़ रुपए से बढ़कर 4636 करोड़ रुपए पहुंच गया।

4. VNB मार्जिन 14.96 प्रतिशत से बढ़कर 17.66 प्रतिशत हो चुका है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in