इस Share से छप्पड़फाड़ कमाई, निवेशकों को 1500 फीसदी से अधिक का रिटर्न

Best Return Share: नए वर्ष के दूसरे हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार में दोपहर 2 कामकाज में कमजोरी दिख रही थी।
Best Return Share
Best Return ShareRaftaar

नई दिल्ली, रफ्तार। नए वर्ष के दूसरे हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार में दोपहर 2 कामकाज में कमजोरी दिख रही थी। बीएसई सेंसेक्स दोपहर 2.11 बजे 433 अंकों की कमजोरी पर 71614 अंकों के लेवल पर कामकाज कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स 116 अंक गिरकर 21 594 पर कामकाज कर रहा था। शेयर बाजार के दोपहर के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक इंडेक्स में कमजोरी बनी थी। शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और एनटीपीसी के शेयर हैं। जबकि, कमजोर शेयरों में एनटीपीसी इंडिया, यूपीएल, डिवीज लैब, एसबीआई लाइफ के शेयर शामिल हैं।

अद्विक कैपिटल के शेयरों में शेयरों में 9.88 फीसदी की तेजी

इस दौरान अद्विक कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में 9.88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। यह 34 पैसे की मजबूती पर 3.78 रुपए पर कामकाज कर रहे थे। करीब 162 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली अद्विक कैपिटल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 5.01 रुपए, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 1.90 रुपए है।

5 दिन में 75 फीसदी रिटर्न

कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2020 को 28 पैसे के निचले लेवल पर थे, जहां से आज तक निवेशकों को 1500 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। बीते 5 दिनों में अद्विक कैपिटल के शेयर ने निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके शेयर 2.16 रुपए से 1.62 रुपए बढ़कर 3.78 रुपए पर पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में इसके शेयर ने निवेशकों को 57 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

250 करोड़ जुटाने की योजना

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसने फंड जुटाने के लिए एक नई योजना को अंजाम देने का फैसला किया है। उसने शेयर बाजार को बताया है कि उसने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड कैटेगरी-II के लाइसेंस के लिए सेबी को आवेदन दिया है। अद्विक कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड से 250 करोड़ जुटाने की योजना पर कामकाज कर रही है। कंपनी को इस फंड से अपने कामकाज को फैलाने में मदद मिलेगी। अपने पोर्टफोलियो को नया रूप देने में आसानी होगी।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in