HDFC Bank: मर्जर से मालामाल हुआ एचडीएफसी बैंक, नेट प्रॉफिट में उछाल जानकर उड़ जाएंगे होश

HDFC Bank Q2 Results: एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक मर्जर के बाद कंपनी ने पहली बार अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इसके मुताबिक कंपनी की नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
एचडीएफसी बैंक, जिसने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
एचडीएफसी बैंक, जिसने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) मर्जर के बाद कंपनी ने पहली बार अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इसके मुताबिक कंपनी की नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एचडीएफसी बैंक ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 51.1 फीसदी का उछाल पाया है।

पिछले साल बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट था

मर्जर बाद एचडीएफसी बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जुलाई से सितंबर के दौरान 16811 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इस अवधि में HDFC लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट मिलाकर 11162 करोड़ था। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15976 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में दोनों वित्तीय संस्थानों का सम्मिलित नेट प्रॉफिट स्टैंडोलोन आधार पर 10606 करोड़ रहा था। वैसे, इस अवधि के दौरान बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट दिखी थी।

कन्सॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू और टोटल इनकम में भी बढ़ोतरी

जुलाई से सितंबर के दौरान HDFC बैंक की टोटल इनकम बढ़कर 78406 करोड़ हो गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 46181 करोड़ थी। 30 सितंबर को खत्म तिमाही के दौरान HDFC बैंक की कन्सॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू 114.8 प्रतिशत बढ़कर 66317 करोड़ हो गई। पिछले साल की समान अवधि में बैंक की कन्सॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू 30871 करोड़ थी। सितंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की स्टैंडअलोन नेट रेवेन्यू में 33.1 फीसदी इजाफा दिखा। यह बढ़कर 38093 करोड़ हुई। पिछले साल की इस तिमाही में बैंक की स्टैंडअलोन नेट रेवेन्यू का आंकड़ा 28617 करोड़ पर रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी 30 सितंबर को खत्म छह महीनों के दौरान बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated profit after tax) बढ़कर 29182 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 40.9 फीसदी अधिक है।

कुल डिपॉजिट भी बढ़े

30 सितंबर को खत्म तिमाही में एचडीएफसी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 30.3 फीसदी अधिक होकर 27385 करोड़ हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 21021 करोड़ थी। मर्जर बाद एचडीएफसी बैंक के टोटल डिपॉजिट में काफी इजाफा दिखा है। 30 सितंबर को एचडीएफसी बैंक के कुल डिपॉजिट का आंकड़ा 2172,858 करोड़ था, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 1.1 लाख करोड़ अधिक है। सालाना आधार पर यह वृद्धि 29.8 फीसदी रही। इस तिमाही में बैंक के करंट एवं सेविंग अकाउंट डिपॉजिट (CASA deposits) में 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी है। इसमें सेविंग अकाउंट का आंकड़ा 5,69,956 करोड़ और करंट अकाउंट का आंकड़ा 2,47,749 करोड़ रुपये रहा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.