Rekha Patra
Rekha Patraraftaar.in

संदेशखाली पीड़िता और भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा को X केटेगरी की सुरक्षा, इन उम्मीदवारों को भी मिली यह सुरक्षा

Rekha Patra: गृह मंत्रालय ने बशीरबाट लोकसभा सीट से रेखा पात्रा को एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा, जिन्हे भाजपा ने बशीरबाट लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। उनकी गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। उनके साथ ही 5 अन्य प्रत्याशियों को एक्स केटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इन सभी उम्मीदवारों को सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा देंगे। आईबी ने भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की सुरक्षा पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए, उनकी सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर दी गई रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने रेखा पात्रा सहित 5 अन्य उम्मीदवारों को यह एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है।

इन लोकसभा सीटों की गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने बशीरबाट लोकसभा सीट से रेखा पात्रा को एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। इनके अलावा गृह मंत्रालय ने रायगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी कार्तिक पॉल को Y केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। झारग्राम लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रनत टुडू को एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गयी है। बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार निर्मल साहा को एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। जयनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक कंडारी को एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गयी है। मथुरापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक पुरकैत को एक्स केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गयी है।

रेखा पात्रा ने ही संदेशखाली मामले को उजागर करने की हिम्मत दिखाई थी

रेखा पात्रा बशीरबाट लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। यही वह महिला है जिसने खुलकर संदेशखाली में तृणमूल के पूर्व नेता शाहजहां शेख के द्वारा महिलाओं पर किये जा रहे यौन उत्पीड़न और स्थानीय लोगो की जमीन कब्जाने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद शाहजहां शेख के खिलाफ राशन वितरण घोटाला के अलावा इस मामले में भी जांच शुरू हुई थी। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि शाहजहां शेख संदेशखाली का मुख्य आरोपी है। भाजपा ने रेखा पात्रा के साहस को देखते हुए उन्हें बशीरबाट लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख के अत्याचार के कारण ममता सरकार भाजपा के निशाने में है। कोलकाता हाईकोर्ट ने भी संदेशखाली मामले में CBI जांच के आदेश दे दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in