Lok Sabha Poll: छिंदवाड़ा मेयर ने छोड़ी थी कांग्रेस, 18 दिन में वापस, कहा- BJP में घुट रहा था दम

Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी विक्रम अहाके ने मात्र कुछ दिनों में पार्टी का दामन छोड़कर फिर से वापसी कर ली है।
Lok Sabha Poll
Madhya Pradesh Politics
Lok Sabha Poll Madhya Pradesh Politics Raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मध्य प्रदेश की चुनावी भूमि में उथल-पुथल शुरु हो गई है। कमलनाथ के करीबी विक्रम अहाके ने 18 दिन पहले कांग्रेस का साथ छोड़कर BJP का दामन थाम लिया था। उन्होंने अब वापस से अपने पुराने साथी कमलनाथ का दामन थाम लिया है। उन्होंने छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के लिए वोट की अपील की।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से 1 सीट छोड़कर 28 सीटों पर BJP का कब्जा है। छिंदवाड़ा की सीट को छोड़कर BJP ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की। इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को टिकट दिया है। छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ 6 बार सांसद बन चुके हैं। इसी सीट से उनके बेटे नकुल नाथ सांसद हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की VIP सीटों में से एक है। जिस पर पिछले 3 दशकों से कमलनाथ के परिवार का कब्जा है। 4 जून को आम चुनावों के नतीजे आएंगे। उसके बाद ही पता लगेगा कि छिंदवाड़ा की जनता ने किसे वोट दिया है।

विक्रम अहाके ने वीडियो जारी कर कही ये बात

छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस में वापसी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि "कुछ दिन पूर्व मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हुआ था। लेकिन जिस दिन से मैंने उस राजनीतिक दल में शामिल हुआ, मुझे बहुत घुटन महसूस हुई। मुझे लगा कि मैंने बहुत बुरा किया। जिस इंसान ने छिंदवाड़ा में इतना काम किया। छिंदवाड़ा के लोगों के लिए अस्पताल, शिक्षा, स्वास्थय और कई विकास कार्य किए। इस वीडियो को जारी करने के बाद उन्होंने अपने पुराने साथी का दामन थाम लिया। विक्रम अहाके 1 अप्रैल को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष BJP में शामिल हुए थे। उनके साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in