
नई दिल्ली, हि.स.। राजस्थान के विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटी भाजपा की आज प्रदेश में बड़ी रैलियां हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की गई है।
PM मोदी खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा करेंगे
भाजपा के एक्स हैंडल में साझा की गई सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सबसे पहले भरतपुर पहुंच रहे हैं। वो पूर्वाह्न 11ः45 बजे यहां के एमएसके कालेज के मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नागौर के खरनाल में होंगे। प्रधानमंत्री मोदी खरनाल में अपराह्न 3ः15 बजे वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा करेंगे। आखिर में प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:15 बजे नागौर के जिला खेल मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान
यहां पर 25 नवंबर को मतदान होगा और इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान में 4 रैलियां और 2 रोड शो कर सकते हैं। 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान चुनाव से पहले, पीएम मोदी की 6 यात्राओं में 4 सार्वजनिक बैठकें और दो शहरों में रोड शो शामिल करने का प्रस्ताव है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर को बायतु में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के बाद 18 नवंबर को भरतपुर, 18 नवंबर को नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम की रैलियां प्रस्तावित हैं।
BJP का मेगा प्लान तैयार
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अगले 10 दिनों का चुनाव प्रचार के लिए मेगा प्लान तैयार किया है, जो कि चुनाव प्रचार थमने तक जारी रहेगा। इसकी शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से होगी। जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जयपुर के किशनपोल और आदर्श नगर के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह प्रबुद्धजनों और व्यापारियों से भी संवाद करेंगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram