Vastu Tips: तुलसी की मंजरी बनाएगी आपको मालामाल, बस करें ये उपाय

तुलसी की पूजा हर एक घर में होती है लेकिन अधिकतर जब तुलसी की मंजरी आती है तो हर कोई उसे फेंक देते है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।
Vastu Tips of Tulsi Manjari
Vastu Tips of Tulsi Manjari www.raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क 9 May 2024। हर व्यक्ति के घर आंगन में तुलसी का पौधा होता है। लेकिन क्या आपको पता हैं केवल तुलसी ही नहीं बल्कि उसकी मंजरी भी आपको मालामाल बना सकती है यानी आपके घर में धन सुख समृद्धि ला सकती है। इसके लिए बस आपको वास्तु शास्त्र के बताए गए इन नियमों का पालन करना चाहिए।

बाहर न फेक मंजरी

तुलसी के पत्ते उगें तो उन्हें तुरंत तोड़ लें, लेकिन फेंकें नहीं। इसे लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मकता दूर होगी और सकारात्मक आएगी जिसके कारण आप अपने जीवन में सफलता की और बढ़ेंगे।

मंजरी से होगा धन लाभ

वास्तु के अनुसार आप मंजरी को तोड़कर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी या पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से धन के स्रोत खुलेंगे और धन लाभ होगा। इतना ही नहीं अगर आप किसी कर्ज में डूबे होंगे तो ये उपाय आपको उससे भी बाहर निकलेगा।

वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति

आप मंजरी को नहाने के पानी में डालकर नहाएं। आपके जीवन में शुद्धता आएगी और इसके साथ ही ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होते हैं और ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है। जब आप वासु दोस्त से मुक्त हो जाएंगे तो आपके जीवन में सफलता के द्वारा अवश्य खुलेंगे।

दूर होगी नकारात्मकता

जब भी आप घर में सुबह शाम पूजा करें। घर में दीपक जलाते समय उसमें मंजरी जरूर रखें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। साथी आपके घर में आने वाली बुरी शक्तियां भी दूर भाग जाएगी।

पानी में मिलाए मंजरी

आप मंजरी को पीने के पानी टंकी का घड़े में अवश्य रखें ऐसा करने से वह पानी को शुद्ध बनता है। जब वह अपनी आपके शरीर में जाता है तो आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। और इसके साथ ही वह आपके मन को भी शुद्ध रखना है।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

डिसक्लेमर

इस लेख में प्रस्तुत किया गया अंश किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की पूरी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता। यह जानकारियां विभिन्न स्रोतों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/प्रामाणिकताओं/धार्मिक प्रतिष्ठानों/धर्मग्रंथों से संग्रहित की गई हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य सिर्फ सूचना प्रस्तुत करना है, और उपयोगकर्ता को इसे सूचना के रूप में ही समझना चाहिए। इसके अतिरिक्त, इसका कोई भी उपयोग करने की जिम्मेदारी सिर्फ उपयोगकर्ता की होगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in