विराट कोहली।
विराट कोहली।  @imVkohli एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

Virat Kohli डीपफेक के शिकार, सट्टेबाजी एप को प्रमोट करते दिखे, 'क्रिकेट के भगवान' भी हो चुके हैं शिकार

नई दिल्ली, रफ्तार। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विराट सट्टेबाजी एप को प्रमोज कर रहे हैं। दरअसल, विराट अब डीपफेक का शिकार हुए हैं। इस एप की मदद से विराट कोहली के फेस से फर्जी विज्ञापन वीडियो जारी किया गया है। इसमें झूठा दावा किया जा रहा कि कोहली छोटे निवेश से अधिक रिटर्न का समर्थन करते हैं।

कोहली के साथ फेमस न्यूज एंकर का फुटेज जोड़ा

कोहली का हिंदी और इंग्लिश में बोलते अलग-अलग फेंक विज्ञापन वायरल हो हुआ है। वीडियो को और भी प्रामाणिक दिखाने के लिए क्रिएटर्स ने फुटेज में जाने-माने टीवी पत्रकार को शामिल किया है। इससे ऐसा लग रहा कि विज्ञापन एक लाइव न्यूज सेगमेंट का भाग है। इस डीपफेक विज्ञापन में दावा किया गया है कि कोहली ने कम-से-कम निवेश के जरिए बड़ी कमाई की है। यह दर्शकों को आसान पैसे कमाने के वादे के साथ आकर्षित करता है।

एआई के जरिए कोहली की वीडियो और आवाज का इस्तेमाल

स्कैमर्स ने विराट कोहली के एक इंटरव्यू क्लिप को बदलने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया। उनकी असली आवाज को एक गढ़ी आवाज से बदला। इससे भ्रम पैदा हुआ कि वह ऑनलाइन गेम का समर्थन कर रहे। कोहली ने कभी भी ऐसे खेलों का समर्थन नहीं किया है।

सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा भी हुई थी शिकार

डीपफेक वीडियो में कोहली को अंग्रेजी में रुक-रुक कर अमेरिकी लहजे के साथ बोलते हुए दिखाया गया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने फर्जी वीडियो को सबसे सामने लाया था। उनके वीडियो में सचिन ने अपनी बेटी के एक गेम खेलने के बारे में बात की थी। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी डीपफेक का शिकार हुईं हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in