SA Test Match Series : विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत लौटे, साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच से पहले वापसी तय

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पारिवारिक कारणों से साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए हैं, कोहली 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए SA वापस लौट सकते है...
विराट कोहली
विराट कोहली google

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। BCCI के सूत्रों से पता चला की भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली कुछ पारिवारिक कारणों से साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए कहा जा रहा है कि, कोहली 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका वापस लौट सकते हैं, वही ऋतुराज गायकवाड़ के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है क्योंकि ऋतुराज दो टेस्ट मातु की सीरीज से बाहर हो गए हैं हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, पर सूत्रों के हवाले से पता चला कि ऋतुराज चोट के कारण दो मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

चोटिल हुए ऋतुराज गायकवाड -

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि ऋतुराज गायकवाड की रिंग फिंगर फ्रैक्चर होने के कारण वे दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कैच लेने के दौरान गायकवाड की उंगली में चोट लग गई जिससे उनकी रिंग फिंगर में फ्रैक्चर आ गया

SA टेस्ट मैच से पहले ईशान किशन ने लिया अपना नाम वापस -

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए तो कुछ खिलाड़ियों ने पर्सनल कर्ण की वजह से शरीर से अपना नाम वापस ले लिया ऋतुराज गायकवाड से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं विकेटकीपर बल्लेबाज किशन किशन ने भी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया है इशान किशन ने पर्सनल कारण ऑन के चलते बीसीसीआई से भारत में रहने की अनुमति मांगी जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुमति दे दी, इशान किशन की जगह केएस भारत स्क्वाड में शामिल होंगे इनके अलावा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल नजर आएंगे, इशान किशन से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत -

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है इस दौरान भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा और वही दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in