
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारत बनाम न्यूजीलैंड में आज वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें फिर से कोहली का बल्ला जमकर चला है। इस वर्ल्ड कप में कोहली सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में पहले पायदान पर हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचा। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का सबसे विशाल रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अपना 50 वां शतक भी जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने सचिन का वनडे में सबसे अधिक 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सचिन के सामने हुए नतमस्तक
कोहली आज ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर के सामने नतमस्तक हुए। बता दें कोहली अपना आइडल सचिन को मानते हैं। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड ही तोड़ा है।
एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार 50 प्लस का रिकॉर्ड
कोहली ने आज सचिन तेंदुलकर का भी विशाल रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 7 बार फिफ्टी प्लस बनाया था। आज विराट ने 8वीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर कर सचिन के उस महारिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। इन 8 पारियों में से कोहली के बल्ले से दो बार शतक भी जड़ा गया है।
सचिन के सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी
कोहली ने वर्ल्ड कप में दूसरा शतक जड़ने के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी की है। कोहली का बल्ला हर मैच में चल रहा। साउथ अफ्रीका सामने हो, न्यूजीलैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया हो, उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा।
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली - 50 शतक (279 पारियां)
2. सचिन तेंदुलकर - 49 शतक (452 पारियां)
3. रोहित शर्मा - 31 शतक (259 पारियां)
4. रिकी पोंटिंग - 30 शतक (365 पारियां)
5. सनथ जयसूर्या - 28 शतक (433 पारियां)
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in